मऊगंज जिले के एक सरकारी कॉलेज में मनाई गई बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ छात्र क्लासरूम के अंदर केक काटने के बाद बियर उड़ाकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कुछ छात्रों के हाथ में बियर की बोतल भी साफ दिख रही है। इस बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो में छात्रों के साथ-साथ कॉलेज की टीचर और छात्राएं भी नजर आ रही हैं। हालांकि छात्राएं क्लासरूम में इस तरह से बियर उड़ाकर जश्न मनाने को गलत भी कहती सुनाई पड़ी है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय महाविद्यालय हनुमना का है। जिसमें बियर के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मना रहे छात्रों में कुछ छात्र संगठन के भी सदस्य बताए जा रहे हैं।
फिलहाल सरकारी कॉलेज में क्लासरूम के भीतर बियर की बोतल लेकर जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाने का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और कॉलेज प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन सोशल मीडिया में किए जा रहे दावों के मुताबिक यह वीडियो शासकीय महाविद्यालय हनुमना का ही है वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से छात्र क्लासरूम के भीतर ना सिर्फ केक काटकर जश्न मना रहे हैं बल्कि बियर की बौछार भी करते नजर आ रहे हैं इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ टीचर भी नजर आ रही हैं।
No comments
Post a Comment