Rewa News: कुम्भ यात्रियों के लिये खुशखबरी, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 क्लियर, हाइवे से हटा जाम

Wednesday, 12 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा-प्रयागराज मार्ग यानि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 बुधवार को पूरी तरह क्लियर रहा और कुंभ यात्रियों के लिए हाईवे खुला रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान किया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ पहुंच रही है। जिसे देखते हुए चाकघाट बॉर्डर में ट्रैफिक को रोका गया था जिससे कई दिनों तक जाम की स्थिति बनी रही। लेकिन बुधवार को ट्रैफिक पूरी तरह से सामान्य रहा। चाकघाट बॉर्डर में एसडीओपी उदित मिश्रा सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए देश और दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। जिसे नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में प्रयागराज जाने वाले मार्गों में वाहनों की आवाजाही प्रशासन द्वारा रोक दी जाती है। जिसके चलते विभिन्न मार्गों में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सबसे ज्यादा जाम रीवा-प्रयागराज मार्ग में लगता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved