MPPSC: रीवा जिले में 12 केन्द्रों में 16 फरवरी को होगी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

Saturday, 15 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजन के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों व तैयारियों के संबंध में भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

रीवा जिले में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केन्द्र राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इनमें गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल नम्बर एक एवं दो धोबिया टंकी, टीआरएस कालेज, शासकीय कन्या हाईस्कूल पाण्डेन टोला, शासकीय पीके कन्या हायर सेकण्डरी सीएम राइज स्कूल, शासकीय एसके कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक तीन, शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो यूनिवर्सिटी रोड, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय माडल साइंस कालेज, शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक तथा शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा शामिल हैं। इन संस्थाओं के प्राचार्यों को परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के साथ परीक्षा केन्द्र में पेयजल, साफ-सफाई तथा बिजली की नियमित आपूर्ति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये गये। एनआईसी में संभागीय प्रेक्षक विपिन ब्योहार, संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी पीके पाण्डेय सहित केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved