Rewa News: ट्रक ड्राईवर की मौत पर बवाल, परीजनो ने शव रखकर लगाया जाम, रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारीयों पर लगाए गंभीर आरोप

Friday, 21 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक हाइवा ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने स्थिति मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी रोड में शव रखकर चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई जिसके बाद परिजन और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हो गई. गुस्साए परिजनो का आरोप था की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारीयों अगर समय रहते मदद करते तो शायद मृतक ट्रक ड्राईवर की जान बच जाती. परीजनो का कहना था की रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपय मुआवजे के तौर पर दिए जाएं जिससे  की मृतक के परिसर का भरण पोषण किया जाए.

ट्रक ड्राईवर की मौत के बाद हंगामा परीजनो ने लगाया चका जाम 

मृतक के परिजनों ने बताया की रीवा के चोराहटा थाना क्षेत्र स्थिति रौसर गांव से होकर गुजरने वाली व्हाइट टाइगर मुकुंदपुर सफारी रोड में सिलपरा रोड पर उदित इंफ्रा नाम की कंपनी संचालित है कंपनी के द्वारा बायपास रोड का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी में धोबहट गांव के निवासी रमेश यादव ट्रक ड्राईवर था गुरुवार की दोपहर ट्रक चालक रमेश के मना करने बावजूद कंपनी के अधिकारियो ने उसे इसे रास्ते से भेजा जो की बेहद खराब थी और और उसी रास्ते के बगल से एक नदी थी. बालू से लोड ट्रक जब रमेश यादव लेकर आंगे बढ़ा तो वह अचानक से नदी में की तरफ गिरकर पलट गया जिसके बाद ट्रक में लोड बालू में रमेश दब गया.

मृतक के साथी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर पर लगाए आरोप

प्रत्यक्षदर्शी मृतक के साथी ड्राईवर ने आरोप लगाती हुए कहा की घटना के बाद वह दौड़कर कम्पनी के डायरेक्टर के पास गया और मदद की गुहार लगाते हुए कहा की रमेश का ट्रक नदी पर पलट गया है पास में ही जेसीबी खड़ी हुइ है अगर तत्काल मदद मिल जाए तो रमेश के जान बच सकती है, लेकिन डायरेक्टर ने उसे दुत्कार कर वहां से भगा दिया और कहा की मरता है तो मरने दो. साथी ट्रक ड्राइवर का कहना था की इसके बाद उसने खुद ट्रक का कांच तोड़कर रमेश को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

गुस्साए परीजनो ने कंपनी से 50 लाख मुआवजे की करी मांग 

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परीजनो ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के टीम पहुंची और परीजनो को समझाइस देने का प्रयास किया इसी बीच प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. मामले पर परिजन और मृतक के साथी ड्राइवर की मांग थी की रमेश के छोटे छोटे बच्चे और पत्नि है उनके भरण पोषण के लिऐ कंपनी की ओर से 50 लाख की मुआवजा राशी दी जाए .

सीएसपी ने बताया हादसे ट्रक ड्राइवर की हुई थीं मौत 

मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंची सीएसपी रितु उपाध्याय का कहना है की रावतसर से मुकुंदपुर की ओर जाने वाले रास्ते में एक ट्रक हादसा हुआ है जिसमे हाइवा ट्रक नदी में जा गिरा और  जिससे चालक रमेश यादव की मौत हुई है. पटना से गुस्सा है परिजनों ने सड़क पर सब रख कर चक्का जाम किया था. जाम खुलवाकर शव को पीएम के लिऐ अस्पताल भेजा जाएगा.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved