Rewa News: चित्रांगन महोत्सव में साधो बैंड ने जीता दिल, 24 फरवरी तक आयोजन में होंगी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

Thursday, 20 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के प्रथम सत्र का शुभारम्भ रीवा के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में हुआ । 20 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का यह पांचवां वर्ष है । संस्कृति मंत्रालय, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम रीवा एवं स्थानीय जन सहयोग से आयोजित यह महोत्सव सभी दर्शकों हेतु पूर्णतः निःशुल्क है । प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, आज प्रदर्शित फिल्मे क्रमशः वंश, डोंट लीव मी, बहरूपिया, माई फादर इज अफ्रेड ऑफ वाटर प्रमुख रहीं । इन फिल्मों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कला एवं कलाकार का सम्मान, पारिवारिक समन्वय के मुद्दों को प्रदर्शित करने वाली थीं । 


साधो द बैंड की प्रस्तुति ने जीता दिल 

पांचवें चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव की पहली शाम देश के सुप्रसिद्ध साधो बैंड की प्रस्तुति हुई । इस दौरान अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवाने, सहित गरिमामय नागरिक उपस्थित रहे। साधो बैंड के कलाकारों ने अपने संगीत से सभी को मोहित कर लिया । इस दौरान 1000 से अधिक बैठक संख्या के कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम की सभी सीट फुल थी । सभी दर्शक उत्साहित रहे ।   



विशेष आकर्षण विंध्य पुस्तक मेला
पांचवें चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में फिल्म, संगीत, लोक कला, आर्ट क्रॉफ्ट की प्रदर्शनी परिसर में लगाई गई है । साथ ही साथ देश के प्रसिद्ध राजकमल प्रकाशन,लोक भारती प्रकाशन द्वारा पुस्तकों का मेला लगाया गया है । यहां साहित्य प्रेमियों की भीड़ लगी हुई है । यह महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है । 

उद्घाटन सत्र में अतिथि उद्बोधन के दौरान 
वरिष्ठ लेखक और पत्रकार जय राम शुक्ल ने कहा कि  विंध्य के सांस्कृतिक पुनर्जागरण में चित्रांगन महोत्सव और रंगोउत्सव नाट्य समिति की भूमिका सर्वोपरि रही है । जो अतिथि कलाकर यहां आते हैं वो आयोजन की व्यवस्था और जनता का स्नेह देख अभिभूत हो जाते हैं यह आयोजन की सफलता को मजबूती देने वाली बात है । इस बार जो कलाकार आ रहे वो लोक को बालीवुड में स्थापित करने वाले, महत्वपूर्ण नाम है, रघुवीर यादव जी का आगमन,रीवा में होना सुखद अनुभव होगा । इस आयोजन के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं ।  सभी के सहयोग से यह आयोजन नित नई ऊंचाईयों को पा रहा है । 

राहुल मिश्रा अधीक्षक SGMH रीवा ने कहा “यह चित्रांगन महोत्सव का आयोजन कला के विविध रंग एक साथ दिखाता है।  अंकित मिश्रा और शुभम पाण्डेय सहित पूरी टीम को बधाई" ऐसे ही आयोजन करते रहिए और शहर का नाम रोशन कीजिए ।

कर्नल अविनाश रावल प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा ने कहा कि आयोजकों का यह जज्बा कबीले तारीफ है । आप सभी को देखकर लगता है कि युवा पीढ़ी की दिशा और दशा बेहतर होती  जा रही है । इसी ऊर्जा और अनुशासन के साथ कर्तव्य पथ में चलते रहिए सफलता जरूर मिलेगी ।

सुजय सिंह संचालक सावीमदर स्कूल रीवा,ने कहा कि इस आयोजन में बच्चों से लेकर वृद्ध जन, आम से लेकर प्रबुद्धजन सभी के लिए मनोरंजन की व्यवस्था देख रहा हूं । आप सभी को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । 


विभाग संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद अवधेश सिंह ने कहा कि यह चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव विंध्य की कला संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु समर्पित महोत्सव है । 

उद्घाटन सत्र में मंच पर वरिष्ठ नाट्य कर्मी हीरेन्द्र सिंह, नेहा रावल, विभु सूरी, दिव्यांशु गौतम, राज तिवारी भोला भाई, गीत सूरी, अंकित मिश्रा, शुभम पाण्डेय, सिद्धार्थ दुबे, शुभांगी, हर्ष सिंह, गौरव सिंह, सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

आयोजन के निदेशक अंकित मिश्रा ने बताया कि द्वितीय दिवस पटना बिहार से आए नाटक फूल नौटंकी की प्रस्तुति होगी । दिन में फिल्म प्रदर्शन और दोपहर में एक्सपर्ट क्लास होगी । जिसमें बॉलीवुड के कलाकर भी आएंगे । सभी दर्शक अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं ।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved