रीवा में नौकरी दिलाने के बहाने युवती से गलत काम, इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती

Saturday, 22 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती के साथ गलत काम किए जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात शहर के ही रुतबा रेस्टोरेंट में हुई, जहां आरोपी ने मिलने के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि युवक नौकरी का झासा देकर बीते एक साल से युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में भी आज दबिश दी है। यह मामला शहर के अमहिया थाने का है जहां 19 वर्षीय पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रवि गुप्ता निवासी दुआरी नामक शख्स के साथ उसकी इन्सटाग्राम के जरिये दोस्ती हुई। उसने मिलने के बहाने उसे रुतबा रेस्टोरेंट में बुलाया जहां उसके साथ जबरन गलत काम किया गया है। पीड़िता द्वारा शिकायत में बताया गया कि आरोपी द्वारा एक वर्ष के भीतर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया गया।

लोकलाज के डर से लंबे समय तक चुपचाप रही युवती को जब शोषित होने का अहसास हुआ तो उसने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वही मामले में रेस्टोरेंट की भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने आज रेस्टोरेंट में भी दबिश दी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved