रीवा में फिर बढ़ी कुंभ यात्रियों की संख्या, रीवा-प्रयाग मार्ग पर भारी वाहनों का रोका प्रवेश, घंटे 1500 वाहन...

Saturday, 22 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-प्रयाग मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। भारी वाहनों को कटनी से ही डायवर्ट कर हनुमना मार्ग से निकाला जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर कुंभ यात्रियों की संख्या बढ़ी है। जोगनिहाई टोल से हर घंटे 1500 वाहन निकल रहे हैं। पिछले वीकेंड पर महाकुंभ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने पहले से ही प्रशासनिक टीम और पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया था। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ अंतिम दौर और इसके पहले आखिरी वीकेंड होना भीड़ के बढ़ने की संभावना है। जिसके लिए हमने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। 

भारी वाहनों को कटनी से ही डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया है। यहां शहडोल और सीधी होते हुए हनुमना की तरफ से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। कुंभ यात्रियों के सफर को ज्यादा सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। रेस्ट पॉइंट में बच्चों के लिए दूध से लेकर दवाइयों और खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कुंभ यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। जिसके लिए लगातार रीवा सहित बेला, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव और चाकघाट में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved