Exam: मऊगंज में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से सात छात्र परीक्षा से रह गए वंचित

Friday, 28 February 2025

/ by BM Dwivedi

हाईस्कूल की परीक्षा में मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के नाइस पब्लिक स्कूल अकौरी के सात छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं। इसकी शिकायत छात्रों ने मऊगंज कलेक्टर के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से की है। छात्रों ने कहा है कि वह नियमित रूप से स्कूल जाते रहे हैं। फीस भी स्कूल प्रबंधन द्वारा ली जाती रही है। अब परीक्षा के दिन यह कहते हुए परीक्षा से वंचित किया गया है कि आनलाइन फीस जमा नहीं थी। 

छात्रों एवं अभिभावकों ने जब इस मामले में स्कूल संचालक प्रभाकर सेन से जानकारी चाही तो वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों और माध्यमिक शिक्षा मंडल पर दोषारोपण मढ़ते रहे। अब यह भी चर्चा है कि अकौरी के नाइस पब्लिक स्कूल को कक्षा आठ तक स्कूल संचालन की अनुमति है। वह कक्षा दसवीं तक का संचालन कर रहे हैं और छात्रों से मोटी रकम भी वसूली जा रही है। परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज होना चाहिए और छात्रों को परीक्षा देने का अवसर दिया जाए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने कहा है कि मामले की सूचना मिली है, पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे और इस घटनाक्रम से मंडल को भी अवगत कराया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved