गर्मी का मौसम आने से पहले रीवा जिला प्रशासन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गया है। जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए कलेक्टरेट कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी नगर परिषदों के सीएमओ सहित पीएचई विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को बुलाया गया। जिन्हें कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
बैठक के संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सीएमओ और पीएचई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों कोपेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा खराब और बंद पड़े हैंडपंपों को सुधारने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर ने जल निगम की योजनाओं का भी ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि हर घर जल योजना के तहत घर घर पीने का पानी पहुंचाया जा सके।
No comments
Post a Comment