Rewa News: सीमांकन करने पहुंचे राजस्व और पुलिस के दल को ग्रामीणों ने खदेड़ा, जानिए पूरी घटना

Friday, 14 February 2025

/ by BM Dwivedi

 

रीवा। मायके पक्ष की पैतृक संपत्ति पर हिस्सा लेने पहुंची महिला और उनके साथ मौजूद राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त दल के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत चोरहटा थाने में दर्ज कराई गई है। विवाद की वजह से सीमांकन एवं अन्य प्रक्रिया भी नहीं हो पाई है। रौसर गांव में कई लोगों ने एक साथ पूरी टीम को घेर लिया और विवाद करने लगे। जिसके चलते सीमांकन का कार्य छोड़कर टीम को वापस लौटना पड़ा। यह विवाद चोरहटा थाना क्षेत्र के रौसर गांव में हुआ। शिकायतकर्ता प्रतिभा पाठक ने बताया कि उनके पिता की संपत्ति पर उनका भी हिस्सा है। जिसको लेकर भूमि का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था। तहसीलदार ने राजस्व की टीम गठित कर मौके पर सीमांकन के लिए भेजा था। साथ में पुलिस का बल भी मौजूद था। जैसे ही गांव में भूमि के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, वहां पर शिकायतकर्ता प्रतिमा पाठक के भाइयों ने पटवारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस बीच महिला पुलिसकर्मी ने समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। इस विवाद में हीरालाल मिश्रा, राजेश मिश्रा, अरुण मिश्रा और महेन्द्र मिश्रा सहित कई महिलाओं एवं अन्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रतिमा पाठक ने आरोप लगाया है कि उनके भाइयों द्वारा पिता की संपत्ति पर हिस्सा देने से इंकार किया जा रहा है। रौसर में १.४८ एकड़ भूमि के सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके पहले भी विवाद किए जाने की बात कही गई है।

सीमांकन के लिए रौसर गए पटवारी दयानिधि शर्मा ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर जांच दल गठित किया गया था। उसी के तहत सीमांकन करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर कई लोगों ने घेर लिया और सीमांकन करने से रोका। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। पटवारी ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी तहसीलदार को भी दी जाएगी, वहां से आगे जैसा भी निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved