रीवा. नहरों और नदियों में पानी छोड़े जाने की माग को लेकर जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी सहित सैकड़ों किसान चौड़ियार नहर के किनारे अनशन पर डटे हुए हैं। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकरी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे और न ही नहरों और नदियों में पानी ही छोड़ा गया। जिससे किसानों की खड़ीं फसलें सूख रही हैं।
जिपं. सदस्य त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को आश्वासन दिया गया कि नहर में लगातार पानी छोड़ेंगे जिससे फसलों के साथ ही लोगों को पीने के लिए पानी मिलता रहेगा। परंतु इन दिनों जबकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सबसे जरूरत है, नहरें बंद कर दी गइ्र है। जिससें जल स्तर गिरने से नदी, तालाब और नलकूप भी जबाव दे चुके हैं। पशु-पक्षियों को भी पानी का संकट हो रहा है। अनशनकारियों ने कहा कि जब तक नहर के साथ ही रेडवा एवं बिछिया व महाना नदी नहीं आएगा उनका अनशन चलता रहेगा। किसानों के समर्थन में पूर्व पार्षद दिलीप सिंह, राम लोटन पटेल, अरुण कुमार कोल, रामकुमार चतुर्वेदी, रविंद्र नाथ तिवारी, सुशील कुमार मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, दयाशंकर तिवारी, संतोष तिवारी, अवनीश तिवारी, विनोद मिश्रा सहित सैकड़ों किसान अनशन पर बैठे हुए हैं।
No comments
Post a Comment