Rewa News: शिल्पी प्लाजा में देर रात अचानक भड़की आग, कई दुकाने और कई कार्यालय चपेट में आए

Friday, 28 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में गुरुवार रात करीब 10 बजे अचानक आग भड़क उठी। घटना में कई दुकाने और कई कार्यालय चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक नुकसान बसंत बस्त्रालय को हुआ है। वहीं लोकायुक्त कार्यालय का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आया है। जहां कार्यालय के फर्नीचर और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों की प्रमुख फाइलें भी जलकर खाक हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का आमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर तक लोगों की भीड़ जमा रही। आग पर काबू पाने के बाद बताया गया कि अन्य दुकानों तक फैलने से पहले ही आग को बुझा लिया गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आगजनी को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लोकायुक्त कार्यालय में सबसे पहले लगी या फिर कपड़े की दुकान में। इस मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं आगजनी की इस घटना के दौरान दुकान संचालकों में अफरातफरी का माहौल निर्मित रहा।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि शिल्पी प्लाजा में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था जो कि वर्तमान में पूरी तरह से खराब हो चुका है। इसके पहले भी कई बार शिल्पी प्लाजा में आग लगने की घटनाएं हुई, लेकिन फायर फाइटिंग सिस्टम का काम नहीं आया। मामले में शिल्पी कंस्ट्रक्शन के प्रमुख इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने जब भवन का निर्माण किया था तो फायर फाइटिंग सिस्टम उस दौर में अत्याधुनिक रूप से लगाया गया था। इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई थी। प्रशासनिक उदासीनता के चलते पूरा सिस्टम खराब हो चुका है। जिसके चलते यह काम नहीं कर रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved