रीवा। शिव बरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात व्यंकट रोड़ रीवा स्थित बैेजू धर्मशाला के प्रांगण से प्रात:काल 9.30 बजे निकाली गई। शिवबरात का शुभारंभ म0प्र0 शासन के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, चित्रकूट धाम से पधारे श्री 1008 श्रीमद् जगदगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य जी महाराज, डॉ0स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज,एवं पंचमठ आश्रम रीवा के स्वामी विजयशंकर ब्रहम्चारी जी द्वारा भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना उपरांत बम-बम भोले जय भोले, हर-हर-महादेव के गगनभेदी नारो के साथ हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमत्री राजेन्द्र शुक्ल जी ने उपस्थित हजारों शिवभक्तो को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि महामृत्युन्जय भगवान की यह रीवा नगरी है उनकी कृपा से आज चित्रकूट धाम से संतजनों का यहां आगमन हुआ और उनके सानिध्य मे शिव बरात आयोजन समिति द्वारा आयोजित भव्य भोलेनाथ की बरात, उसमें शामिल धार्मिक प्रसंगों पर आधारित झांकियां एवं लोक नृत्य अदभुत कला का संगम है। इस तरह के आयोजन समाज को एक नई दिशा प्रदान करते है तथा भावी पीढी के लिए प्रेरणादायी होते है। इस भव्यतापूर्ण आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारीगण धन्यवाद के पात्र है।
भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी,रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए एस0के0स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुॅचीं जहां पर विधि विधान के साथ शिव-पार्वती के विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पचमठा आश्रम में प्रयागराज के धरोहर कला संग्रम ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय भजनगायिका शेफाली कानपुर,ठी-सीरीज एवं आस्था चैनल गायिका पूजा केसरवानी कानपुर, भजन सम्राट धर्मेन्द्र पाण्डेय सुल्तानपुर एवं कुमार बादल प्रयागराज द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही स्टेज प्रोग्राम में गणेशा अवतार, सती दहन, महाकाली रौद्र रूप दर्शन, कृष्ण लीला एवं अयोध्या के रामलला के दर्शन की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
शिव बरात में धर्म ध्वजा, शहनाई,नगड़िया, घोड़ा, बग्घी, झंकार धमाल, भोलेनाथ की पालकी, राधाकृष्ण की रासलीला की झांकी, दुर्गा, काली एवं मॉ चामुण्डा देवी की झांकी, कृष्ण सुदामा की झांकी, नंदी में सवार शिव पार्वती की झांकी, भोलेनाथ के परिवार की झांकी, गायत्री परिवार की झांकी, राजस्थानी फोक डांस, गरबा नृत्य,अघोरी नृत्य, नाचते-गाते शिवभक्तगण तथा चलित आर्केष्ट्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। जिसकी आमजनमानस से भूरि-भूमि प्रशंसा की।
शिवबरात के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए आयोजन समिति के मनीष गुप्ता ने सभी गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं बरात में झांकियां शामिल करने वाली समितियों तथा आमजनमानस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments
Post a Comment