मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया। पहले दिन 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें अकेले रीवा जिले में 18000 से अधिक छात्र शामिल हुए। पहले ही दिन की इस परीक्षा को देकर बाहर निकले छात्रों ने प्रश्न पत्र को बेहद ही आसान बताया। छात्रों ने कहा कि जिसने भी मन लगाकर पढ़ाई की है उसके लिए पेपर बेहद ही आसान रहा।
रीवा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूर्व से ही परीक्षाओं के सुचारू संचालन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए थे, जिसमें परीक्षा केंद्र का 100 मीटर का दायरा प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया गया है। जहां परीक्षार्थी और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
No comments
Post a Comment