Rewa News: रीवा से तीन महिला सरपंचों का भोपाल में प्रशिक्षण के लिए चयन

Sunday, 23 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदर्श हितैषी ग्राम पंचायत की महिला सरपंचों का भोपाल में प्रशिक्षण के लिए रीवा से तीन महिला सरपंचों का चयन किया गया है। इनमें जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत खड्डा की सरपंच चम्मा शुक्ला, ग्राम पंचायत सौर की सरपंच प्रतिमा शुक्ला और त्योंथर जनपद के ग्राम पंचायत चुनरी की सरपंच सुनीता सिंह का चयन किया गया है। 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायतीराज मंत्रालय सरकार द्वारा महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की गई है। इस महिला हितैषी पंचायत पायलट को शुरू करने के लिए 5 मार्च 2025 को ईसीटी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित मॉडल महिला हितैषी पंचायत की सरपंच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार का यह कदम महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved