Rewa News: शहर की सुंदरता को बाधित कर रहे अवैध होर्डिंग और बैनर के खिलाफ नगर निगम ने उठाया सख्त कदम

Sunday, 23 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. शहर की सुंदरता को बाधित कर रहे अवैध होर्डिंग और बैनर के खिलाफ  नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर उपायुक्त दीपक पटेल के नेतृत्व में नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने सिरमौर चौक से सामान तिराहा एवं जयस्तंभ चौक तक विशेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई की। 

इस दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों और संस्थानों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी और शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण प्रभावित हो रहा था। निगम की टीम ने अवैध होर्डिंग, बैनर हटाने के साथ ही जय स्तंभ से लेकर बजरंग नगर मोड़ तक रोड पटरी से दोनों साइड अतिक्रमण अतिक्रमण भी हटाया गया। इस कार्रवाई के साथ 28 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई। संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध होर्डिंग या बैनर लगाए गए तोप्रतिदिन जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।  उक्त कार्यर्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला,  सहायक ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं अतिक्रमण दल शामिल रहा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved