Rewa News: पुरनमानाथ धाम अमवा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, व्यासपीठ पर होंगे आशीषाचार्य

Friday, 21 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा . पुरनमानाथ  धाम अमवा में आगामी 8  से 15 अप्रैल 2025 तक  श्री ब्रज वसुंधरा की पावन भूमि श्री वृदांवन में भागवत यात्रा परिवार आश्रम निर्माण के सहायतार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है . इस संबंध में बताया गया है कि भागवत यात्रा परिवार एवं समस्त जनमानस द्वारा  श्री धाम वृंदावन से सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री आशीषाचार्य जी महाराज वृदांवनोपासक के मुखारविंद से धारा प्रवाहित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा  आयोजन का आनंद लीजिए एवं भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी . श्रीमद् भागवत कथा का आप सभी भक्तवृंद विंध्य की पावन धरा से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का सीधा प्रसारण महाराज श्री के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर देख सकते हैं . कार्यक्रम के संबंध में बताया गया है एक साथ पांच हजार लोग बैठ सकेंगे एवं 15 अप्रैल को कथा का समापन एवं लघु महायज्ञ पूर्णाहुति  हवन यज्ञ  एवं कथा स्थल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया  है.


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved