Sainik School Rewa: सैनिक स्कूल से सस्पेंड किये गए 72 छात्र पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की शिकायत, नजिये पूरा मामला

Friday, 14 February 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के एकलौते सैनिक स्कूल रीवा में अनुशासनहीनता को लेकर बड़ी कारवाई की गई है। यहां के 72 छात्रों को एक साथ निष्कासित कर दिया गया है। इसकी जानकारी उनके अभिभावकों को भी दी जा चुकी है, साथ ही छात्रों को घर जाने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन छात्र एकत्रित होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टरेट कार्यालय जा पहुंचे और जबरन उन्हें सस्पेंड करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। उसके बाद सैनिक स्कूल के सस्पेंड किए गए छात्र शहर के ही अटल पार्क में डेरा जमा लिया। जहां वह स्कूल प्रबंधन द्वारा वापस बुलाने का इंतजार कर रहे हैं। इधर स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त छात्रों ने अनुशासन हीनता की हद पार कर दी है, जिसके चलते उन्हें निष्कासित किया गया है। 

छात्रों द्वारा की गई अनुशासनहीनता के लिए एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। हालांकि छात्रों ने किस तरह की अनुशासनहीनता की है इसका खुलासा नहीं किया है। वहीं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सैनिक स्कूल के छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल के ही एक शिक्षक की गाड़ी का कांच टूटने पर आरोप छात्रों पर लगाकर उन्हें सस्पेंड किया गया है। छात्रों द्वारा कलेक्टरेट कार्यालय में की गई शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन दिया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved