रीवा. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के समाज कार्य विभाग द्वारा बाल विवाह निषेध विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. योगेंद्र तिवारी प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय ने बाल विवाह निषेध कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं को समझाया और इसके खिलाफ सख्त कानूनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार ने अनेक प्रयास किए हैं, जैसे समाज में जागरूकता फैलाना, बाल विवाह विरोधी अभियान चलाना और पीड़ितों को कानूनी सहायता प्रदान करना। कहा कि समाज के हर वर्ग को मिलकर इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अखिलेश शुक्ल ने बाल विवाह के सामाजिक और मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. गुंजन सिंह ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रियंका तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद परवेज, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. निशा सिंह, योगेश निगम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
No comments
Post a Comment