Rewa News: 21वीं राज्य चयन एमटीबी साइकिल रेस के लिए रीवा के दो छात्रों का चयन

Thursday, 20 March 2025

/ by BM Dwivedi

21st State Selection MTB Cycle Race: रीवा। साइकिलिंग की प्रमुख प्रतियोगिता २१वीं राज्य चयन एमटीबी साइकिल रेस के लिए रीवा के दो छात्रों का चयन हुआ है। आदित्य और सौभाग्य, ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। राष्ट्रीय राज्य चयन एमटीबी रेस के लिए क्वालीफाई कर चुके छात्र कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि सौभाग्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। वे 26 मार्च को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे, और प्रशिक्षण शिविर 28 से 31 मार्च तक कुरुक्षेत्र, हरियाणा में होगा। इस उपलब्धि के लिए छात्रों को डॉ. एचपी सिंह, सीए प्रशांत जैन सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved