रीवा। शहर के कालेज चौराहे के पास निर्माणाधीन आईटी पार्क के स्थान परिवर्तन की मांग महापौर अजय मिश्रा ने उठाया है। कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि यह स्थान आईटी पार्क के अनुकूल नहीं है। भविष्य में यहां पर ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या उत्पन्न होगी क्योंकि वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। महापौर ने कहा है कि आईटी पार्क का स्थान चयन करते समय जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों, वकीलों, न्यायविदों, यातायात से जुड़े अधिकारियों, पत्रकारों आदि से राय एवं सुझाव लिया जाकर चयन किया जाता तो निश्चित ही योजना स्थल रीवा शहर के अनुकूल स्थान पर होता। ऐसा नहीं करने के कारण इसका निर्माण ऐसे स्थल पर हो रहा जहां पहले से ही यातायात पर भारी दबाव है। आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। जिला के कई बड़े कालेज एवं कई स्कूल भी जो संचालित होते हैं उनका आवागमन कालेज चौक मार्ग से होकर जाता है। त्योहारों या अन्य अवसरों पर यहां भीड़ जमा हो जाती है। चयनित स्थल पर पार्किंग के लिए पर्याप्त खुली भूमि भी नहीं है। आने वाले समय में यह भवन ट्रैफिक के लिए बड़ी समस्या बन सकता है। महापौर ने यह भी कहा है कि इस इमारत की ऊंचाई 45 मीटर से ऊपर होगी जिसमें 15 तल बनने हैं। ऐसे में हजारों लोगों की आवाजाही होगी। इस कारण आवश्यक है कि आईटी पार्क का निर्माण इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय या फिर अन्य उचित स्थान पर कराए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, जिससे रीवा की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment