सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में एक बुलेरो चालक ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जिले के मझौली थाना क्षेत्र में ग्राम कर्मचा निवासी सुनीता यादव, अक्षय यादव, आकांक्षा यादव, दैया यादव गेहूं की कटाई करने के लिए के खेत गए हुए थे। कटाई के बाद यह सभी सड़क किनारे एक बबूल के पेड़ के नीचे छाया में खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बुलर ने सभी को टक्कर मार दी। जिसमें दैया यादव की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल जो गए, जिन्हे सीधी के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद भाग रहे बुलेरो सहित चालक को पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया है। बताया गया है कि बुलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को भी टक्कर मारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment