मऊगंज में हुई हिंसक घटना के विरोध में मंगलवार को लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए घटना के विरोध में सड़क में उतर आए। इस दौरान तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और प्रशासन भी अलट मोड पर रहा।
बतादें कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गड़रा गांव में हुई घटना के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा रीवा बंद का आहवान किया गया था। हालांकि प्रशासन ने रीवा बंद की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी मंगलवार को तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान शहर में जुलूस निकाला गया और लोग नारेबाजी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं सरकार से भी ब्राह्मणों की सुरक्षा व कल्याण के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है।
No comments
Post a Comment