रीवा सतना मार्ग स्थित बेला में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। अचानक हुए इस हादसे के दौरान बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार खेत में सिंचाई कर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक और युवती को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में खैरी बस्ती चोरहटा निवासी सर्वेश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह वह अमरपाटन स्थित खेत में सिंचाई करने गया था, जहां से गांव की एक महिला को बाइक में बैठाकर वापस घर लौट रहा था। तभी बेला के समीप पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी फिलहाल उक्त दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।
No comments
Post a Comment