Rewa News: डिप्टी सीएम ने ह्वाइट टाइगर सफारी का भ्रमण कर जानी हकीकत

Monday, 3 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का निरीक्षण करने उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ह्वाइट टाइगर सफारी के निर्माणाधीन बाड़ों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं ताकि वहां विभिन्न प्रजातियों के जीवों को रखा जा सके। उन्होंने सरीसृप प्रजाति के लिए बनाए जा रहे रेप्टाइल हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा

करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने गत दिवस ग्वालियर से मुकुंदपुर लाए गए ह्वाइट टाइगर शावक को भी देखा। उप मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड एवियरी बाड़े का भ्रमण कर रंग-बिरंगे परिंदों को भी देखा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सतना ने ह्वाइट टाइगर सफारी में निर्माणाधीन कार्यों तथा प्रस्तावित कार्यों के बारे में अवगत कराया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष् नीता कोल, नगर पालिक निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सीसीएफ राजेश राय, डीएफओ सतना मयंक चांदीवाल, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved