मऊगंज जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र के ग्राम सगरा में बधैया रोड पर अंधे मोड़ में अवैध तरीके से बना स्पीड ब्रेकर लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है। इसी ब्रेकर के चलते बीती शाम एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में मोटर लगाए हुए युवक को ठोकर मारते हुए नहर में जा पलटी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों का SGMH रीवा में उपचार चल रहा है। जबकि नहर में मोटर लगाए हुए युवक के सिर और पैर में चोट आई है। उसका भी उपचार कराया जा रहा।
बताया जा रहा है कि अंधे मोड़ और स्पीड ब्रेकर से ग्रामीण सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी परेशान है। स्पीड ब्रेकर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई महीने पहले इस अंधे मोड़ में एक आदिवासी युवक स्पीड ब्रेकर से सड़क हादसे का शिकार हो गया था। खास बात यह है कि स्पीड ब्रेकर से पहले इस अंधे मोड़ को दर्शाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई संकेतक नहीं है। रात में कई बार स्पीड ब्रेकर आमने सामने की लाइट में नजर नहीं आता और यहां सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। कुछ दिन पहले ही अंधे मोड़ में ब्रेकर के कारण ही एक व्यक्ति की गाड़ी ने संतुलन खो दिया था, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
No comments
Post a Comment