रीवा-शहडोल मार्ग पर यात्री बस और कार में भीषण टक्कर, जानिए पूरी घटना

Monday, 24 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा से शहडोल जा रही यात्री बस की सफारी कार से भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भैसरहा पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ जब सफारी कार पेट्रोल भरवाकर निकल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आई सफारी से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सफारी कार भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में सफारी चालक रमेश जायसवाल के सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। इसके अलावा बस की अगली सीट पर बैठे महेंद्र तिवारी और हरेंद्र कुशवाहा को भी गंभीर चोट आई है। अन्य यात्रियों को मामूली खरोच आई है, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पिपरांव पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई शेषमणि मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से रामपुर नैकिन अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सफारी कार बिना नंबर प्लेट के क्यों थी और हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। इस हादसे के बाद रीवा शहडोल मार्ग पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और यातायात सुचारू रूप से चालू कराने में भी पुलिस की सहायता की। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved