Former BSP MP Buddhasen Patel gave controversial statement on Mauganj violence: रीवा. बसपा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल ने मऊगंज हिंसा को नया रंग दे दिया है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व सांसद के भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे एक बार फिर लोगों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस भी इस भाषण की पड़ताल में जुटी है कि यह कहां और किस संदर्भ में दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित जाति जनगणना से जुड़े कार्यक्रम में पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल ने मऊगंज जिले के गडरा गांव में बीते 15 मार्च को हुई हिंसा को स्वाभिमान से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि "अशोक कोल की मौत के बाद उससे जुड़े लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया। आदिवासियों ने टीम बनाई और जिसने मारा था, उसके घर में जाकर काट दिया। पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसमें एक एएसआई मारा गया। उस कोल को हम धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान सम्मान के लिए यह घटना की है। इसी की जरूरत है। कब तक सहते रहोगे"। देखिये video
बता दें कि बसपा से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल कई पार्टियां बदल चुके हैं। बसपा से विधायक और सांसद चुने जाने के बाद समाजवादी पार्टी, परिवर्तन पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाजपा सहित अन्य कई दलों से होकर फिर बसपा में वापसी की है।
बयान को गलत नजरिए से नहीं लेना चाहिए
वहीं इस बयान को लेकर बुद्धसेन पटेल (पूर्व सांसद बसपा रीवा) ने कहा कि, दिल्ली में जाति जनगणना से जुड़ा एक कार्यक्रम था। वहां लोग पूछ रहे थे कि मऊगंज में क्या घटना हुई है। उसी घटनाक्रम को बताया है। हमारी किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं है। ब्राह्मण समाज में हमारे भी अच्छे संबंधी हैं। इस बयान को गलत नजरिए से नहीं लेना चाहिए।
No comments
Post a Comment