Fighting in Rewa Municipal Corporation Council meeting: रीवा नगर निगम में परिषद की बैठक में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस व BJP पार्षदों के बीच झड़प के साथ ही मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल बजट में महापुरुषों की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव था। जिन महापुरुषों की मूर्ति लगाई जानी है बजट में उनके नाम का उल्लेख था। बजट पर चर्चा शुरू होते ही पार्षद समीर शुक्ला ने कहा कि बजट पुस्तिका में उल्लेखित प्रस्तावित मूर्तियों की स्थापना, जिसमें परमवीर चक्र अब्दुल हमीद, राष्ट्रपिता महात्मागांधी, यमुना प्रसाद शास्त्री सहित अन्य 15 हस्तियों की मूर्तियां लगाना प्रस्तावित है। लेकिन कांग्रेस के द्वारा प्रस्तुत इस बजट में इन महापुरुषों के नाम के आगे सम्मानित शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस महापुरुषों का सम्मान नहीं करती है। समीर शुक्ला ने कहा कि हम इस बजट की अर्थी निकालते हैं, और मांग करने लगे की कांग्रेस इस पर माफी मांगे। इस पर महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि यह एक लिपकीय त्रुटि है।
लेकिन, भाजपा सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष माफी की मांग पर खड़े रहे और नगर निगम अध्यक्ष के सामने आकर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख नगर निगम अध्यक्ष ने कुछ समय के लिए सदन की कार्रवाई रोक दी। कुछ समय बाद जब सदन की कार्रवाई पुनः प्रारंभ की गई, तो कांग्रेस पार्षद मनीष नामदेव बोतल पर पानी लेकर आए और गंगाजल बोलते हुए सभी पार्षदों के ऊपर और अध्यक्ष के ऊपर छिड़कने लगे। जिसके चलते सदन में फिर से हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। हंगामा इतना बड़ा कि पार्षदों के बीच आपस में झूम-झटकी होने लगी और हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई। भारी हंगामे के चलते नगर निगम अध्यक्ष ने कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित कर दी।
No comments
Post a Comment