रीवा में दूध बेचकर घर जा रहे व्यापारी की रास्ते में आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा, वहीं संदेहियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मृतक छोटे लाल यादव उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम उमरी के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह छोटेलाल शहर में दूध की बिक्री कर गांव वापस जा रहे थे। जैसे ही उमरी मोड़ के समीप पहुंचे तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे परिवार के लोगों ने ही जमीनी विवाद के चलते उन पर प्राणघातक हमला कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडे, गुप्ती और चाकू से हमला किया है। आरोपियों के नाम भी उनके द्वारा बताए गए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह बाणसागर डैम में फंसी जमीन के मुआवजे को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में सना का खिंच गया है।
No comments
Post a Comment