रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न समितियों के सदस्यों का हुआ मनोनयन

Saturday, 1 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित की गयी। एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव खन्ना की अनुमति से बैठक की कार्रवाई आरंभ करते हुये सचिव कमल श्रीवास्तव ने एजेंडा में शामिल विभिन्न बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसके पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सभी बिन्दुओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बैठक के अंतर्गत आगामी दो वर्षो के लिये एसोसिएशन के अधीन आने वाली विभिन्न समितियों का गठन किया गया। साथ ही उनके सदस्यों के नामों की घोषण की गयी। जिसके अनुसार टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य के रूप में इंजी. राजेन्द्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, संजीव मिश्रा, कमलेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, पवन तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ला मनोनीत किए गए। जबकि सह सचिव देवेश शुक्ला इस समिति के कन्वेनर होंगे। अनुशासन समिति के  में जयंत खन्ना चेयरमैन, अजय मिश्रा व संजीव मिश्रा, उपेन्द्र सिंह व अमित मिश्रा रहेंगे। अंपायर समिति में कमल श्रीवास्तव चेयरमैन, प्रेमशंकर भार्गव व कमलेश शुक्ला शामिल किये गये हैं। स्क्रूटनी समिति में देवेन्द्र सिंह चेयरमैन, फरीद खान, शैलेन्द्र पाण्डेय एवं चंदूलाल खुशलानी शामिल हैं। वहीं संविधान संशोधन समिति में राजेन्द्र शर्मा चेयरमैन, विवेक वर्मा, केके अग्रवाल, अरूण शुक्ला व संतोष सिंह को स्थान दिया गया है। बैठक में अध्यक्ष राजीव खन्ना, डॉ. दीपक कपूर उपाध्यक्ष, सचिव कमल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष फैज सिद्यीकी, सह सचिव अनुराग सेठी व देवेश शुक्ल, जिला क्रिकेट संघों में सतना, सीधी, मैहर व मऊगंज के सचिव क्रमश: आनंद सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित मिश्रा व संजय तिवारी सहित सदस्य चंदूलाल ख्ुाशलानी, शकील खान, धीरेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। 


मानदेय पुनरीक्षण को दी गई स्वीकृति

समितियों के गठन के पश्चात सदस्यों, चयनकर्ताओं, अंपायर, स्कोरर व अन्य को दिये जाने वाले मानदेय एवं भत्तों के पुनरीक्षण को स्वीकृति प्रदान की गयी। जिला क्रिकेट संघ सतना के अध्यक्ष व सचिव के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर गठित जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट पर संबंधित जिला संघ को स्पष्टीकरण जारी कर बीस दिनों में जवाब मांगा गया। एसोसिएशन के संरक्षक नागेन्द्र सिंह के आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन हुआ।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved