रीवा. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा सेवा केंद्र द्वारा सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देना था। आयोजन में विभिन्न धर्मों और सामाजिक विचारधाराओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया, जिससे समाज में पारस्परिक एकता को सुदृढ़ किया जा सके।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन बीके निर्मला दीदी ने किया। उन्होंने आध्यात्मिक दृष्टि लोगों को जागरूक किया। ईसाई धर्म प्रमुख फादर जान टाइडे ने प्रेम और सेवा की भावना को धर्म का मूल बताते हुए शांति और करुणा का संदेश दिया। सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के चेयरमैन प्रहलाद सिंह ने सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल दिया। गुरुद्वारा प्रमुख ज्ञानी गुरु पाल सिंह ने सेवा और समर्पण को मानवता के उत्थान के लिए आवश्यक बताया। डॉ. मुजीब खान ने इस्लामिक दृष्टिकोण से शांति, सहिष्णुता और भाईचारे पर प्रकाश डाला। संचालन वरिष्ठ राजयोगी बीके प्रकाश द्वारा किया गया। इस दौरान नारायण डिगवानी, जेल अधीक्षक डीके सारस, पूर्व कुलपति डॉ. एनपी पाठक, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवाड़े सहित रीवा सेवा केंद्र और आसपास के अन्य सेवा केंद्रों के सदस्यों की सहभागिता रही।
No comments
Post a Comment