Rewa News: महिलाओं के स्वास्थ्य और नई तकनीकों पर मंथन में शामिल होंगे 500 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ

Friday, 21 March 2025

/ by BM Dwivedi

State level conference of gynecologists: लंबे समय के बाद रीवा में स्त्री रोग विशेषज्ञों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जहां पर महिलाओं के स्वास्थ्य और उपचार से जुड़ी नई नकनीकों पर चर्चा होगी। यह आयोजन चार दिनों तक होगा, जिसमें विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रजेंटेशन और नई तकनीकी से कुछ आपरेशन भी किए जाएंगे। यह कार्यक्रम श्यामशाह मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं रीवा गायनोकोलॉजी सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम को लेकर गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गीता बनर्जी, डॉ. शैलबाला, रीवा गायनोकोलॉजी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. पद्मा शुक्ला, सचिव डॉ. रेखा सिंहल, डॉ. अनुराधा मिश्रा सहित अन्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि करीब दस वर्षों के बाद रीवा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह 27 से 30 मार्च तक होगा, जिसमें पहले दिन श्यामशाह मेडिकल कॉलेज, 28 एवं 29 को होटल विजय विलास और ३० मार्च को जीएमएच में होगा। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं, प्रसव में नई तकनीकें, मातृ-मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रभावी उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। 

इस सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के साथ विख्यात डॉ कुलदीप जैन, डॉ उद्धवराज दुगेडिया सहित अन्य विशेषज्ञों का प्रजेंटेशन होगा। इस दौरान करीब सौ से अधिक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किए जाएंगे। कार्यक्रम में डा एससी सक्सेना स्मृति, डा कुमुद भागवत स्मृति, डा सत्या खनिजो स्मृति ओरेशन तथा कांफ्रेंस पूर्व कार्यशाला, क्रिटिकल केयर और लैप्रोस्कोपिक कार्यशाला का आयोजन प्रमुख आकर्षण रहेंगे।   


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved