Rewa News: मॉल में दो बच्चों को बना लिया बंधक और परिजनों से मंगवाए पैसे, लेकिन गायब हो गए दोनों

Saturday, 1 March 2025

/ by BM Dwivedi

Two children taken hostage in the mall: रीवा में चोरी का आरोप लगाकर माल कर्मचारियों ने दो बच्चों को बंधक बना लिया और परिजनों से पैसे मंगवाए। परिजन जब पैसे लेकर पहुंचे तो दोनों बच्चे गायब थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। 

माममला बिछिया थाने के चिरहुला मंदिर के समीप स्थित गीता सुपर बाजार का है। यहां 14 साल की लड़की अपने 13 साल के भाई के साथ सुबह आई थी। उसने कुछ सामान खरीदा था। माल के कर्मचारियों ने उन पर चोरी का आरोप लगाया और दोनों को कमरे में बंधक बनाकर बैठा लिया। परिजनों को फोन लगाया और उनसे सामान के एक हजार रुपए मांगे। दोपहर बारह बजे बच्चों के दादा रुपए लेकर माल पहुंचे और कर्मचारियों को एक हजार रुपए दिए। इसके बाद जिस स्थान पर बच्चों को बैठाया गया था, वहां से दोनों गायब मिले। उसके दादा बच्चों की तलाश में काफी देर तक भटकते रहे। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हर संभावित जगहों पर बच्चों की तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। दोनों बच्चों को माल के पीछे बैठाया गया था। बच्चों की तलाश में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कियौ। पुलिस माल में लगे कैमरे की भी जांच की। माल से निकलकर बच्चे किस ओर गए, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मॉल से गायब हुए दोनों बच्चे रात में सुरक्षित अपने घर पहुंच गए। बच्चों के घर पहुंचने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। रात में बच्चों को थाने नहीं बुलाया गया जिससे पूरे मामले में सत्यता सामने नहीं आ सकी। शनिवार को पुलिस उनके न्यायालय में 164 के कथन करवाएगी। इसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। बच्चे मॉल से किन परिस्थितियों में गायब हुए इसका पुलिस पता लग रही है।


माल में दो बच्चों को कर्मचारियों ने चोरी का आरोप लगाकर बैठा लिया था। उनके घर वालों से पैसे मंगवाए थे। परिजन पैसे लेकर गए तो दोनों बच्चे गायब मिले। सूचना मिलने पर तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। दोनों बच्चे रात में सुरक्षित अपने घर पहुंच गए 

मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved