रीवा. स्व. असद खान स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-14) का शुभारंभ 17 मार्च से हो रहा है । रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अनुराग सेठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रीवा संभाग की सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज एवं रीवा जिले की टीमें भाग ले रही हैं। रीवा में ग्रुप ÓबीÓ एवं सीधी में ग्रुप ÓएÓ के मैच खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मैच 21 मार्च को सीधी में होगा।
पहले दिन 17 मार्च को रीवा के एमपीसीए क्रिकेट मैदान में मेजबान रीवा एवं मैहर के बीच मैच खेला जाएगा। रीवा जिले की अंडर-14 टीम की घोषणा कर दी गई है। आदित्य श्रीवास्तव को कप्तान की जिम्मेदारी दी गयी। अन्य खिलाड़ियों में सिद्धार्थ तिवारी, अपूर्व शुक्ल, आदर्श तिवारी, संकल्प शुक्ला, अर्जुन सिंह, कार्तिकेय सिंह, गौरव मिश्रा, मयंक तिवारी, एकांश सिंह, अदम्य अभिषेक शुक्ला, सार्थक मिश्रा, आराध्य द्विवेदी, शरद शुक्ला एवं देव गौतम शमिल हैं। इनके अतिरिक्त सुुभाष साहू, सानिभ, शुभेन्द्र मिश्रा, श्रेयांशु सिंह तिवारी एवं देव गौतम रहेंगे। पूर्व संभागीय खिलाड़ी सुधाकर शुक्ला टीम के कोच नियुक्त किये गये हैं।
No comments
Post a Comment