भाजपा नेता द्वारा भोपाल में मऊगंज की किशोरी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार इस घटना की शिकायत दर्ज करने थाने में गया, जहां से पुलिस ने बिना कार्रवाई के उनको भगा दिया। जिसके बाद वापस आकर परिजनों ने मऊगंज थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने शून्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
दरअसल मऊगंज का एक परिवार मजदूरी करने के लिए भोपाल गया हुआ था। 30 जनवरी को यह परिवार लोकरंग कार्यक्रम में गया था, जहां पर उनकी 14 वर्षी बेटी भी साथ में थी। इस दौरान आरोपी भगवान सिंह राजपूत अपने एक अन्य साथी के साथ उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर पार्किंग में ले गया। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट भी की। जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो, वे भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस दोपहर 3 बजे से रात को 12:00 बजे तक उनको थाने में बैठाए रही और बाद में बिना कार्रवाई के भगा दिया।
आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा था, जिससे डरा हुआ परिवार भोपाल से वापस लौट आया। यहां मऊगंज थाने में इन्होंने घटना की शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने शून्य में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मऊगंज पुलिस ने इस मामले को आगे की जांच के लिए भोपाल के श्यामला हिल्स थाने भिजवाया है।
No comments
Post a Comment