मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मऊगंज जिले के प्रशासनिक और पुलिस की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना की है। इसके बाद आज जिले के नवागत कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने आमद दे दी है। दोनों अधिकारियों ने संभाग के कमिश्नर और प्रभारी आईजी से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना और व्यवस्थाओं को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जबकि पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना, आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment