भागवत कथा सुनकर बेटे के साथ बाइक पर जा रही वृद्ध महिला अचानक रीवा शहर के सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज पर गिर गई। इस दौरान बेटा बाइक सहित आगे निकल गया जबकि मां सड़क पर पड़ी तड़पती रही। इस दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने घायल महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। घायल वृद्ध महिला ममता गुप्ता निवासी हरदी थाना बैकुंठपुर अपने बेटे के साथ भागवत कथा सुनने गई हुई थी। जहां से आज सुबह वह वापस हरदी जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। महिला को सड़क पर लावारिस हालत में पड़े देख लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। इसी दौरान कार सवार युवक प्रशांत सिंह वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने महिला को अपनी कार में बिठाकर संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment