रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन पर छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों द्वारा समस्या बताने पर अभद्रता की जाती है। आभाविप के नगर मंत्री हर्ष साहू ने बताया कि एमसीयू कैंपस के पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को इंटरनल एग्जाम देने से रोका जा रहा है।
जब विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कैंपस में जाकर इस विषय के संबंध में प्रशासकीय अधिकारी डॉ बृजेंद्र शुक्ला से बात की तो उनके ऑफिस में मौजूद कंप्यूटर डिपार्टमेंट के हेड रवि साहू द्वारा अभद्रता करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। प्रबंधन द्वारा छात्रों को फीस जमा करने की सूचना नहीं दी जाती है जब अंतिम तिथि समाप्त हो जाती है उसके बाद विलंब शुल्क वसूला जाता हैं। 150 छात्रों के बीच सिर्फ 4 कंप्यूटरों की सुविधा है। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कृति तिवारी, पीएन पांडेय, पवन द्विवेदी, ओम गुप्ता, सपना पटेल, आशीष द्विवेदी, मयंक सिंह, दीपांशु गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment