मऊगंज में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पिता व पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर की है। चाकघाट थाने के राजाबांध गांव निवासी जीत कुमार कोल बाइक में सवार हो पत्नी व बेटी के साथ ससुराल रामपुर थाना नईगढ़ी जा रहा था।
दोपहर में जैसे ही रामपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। जहां गंभीर रूप से घायल युवक और उसकी बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment