रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण, जीवविज्ञान एवं बायोटेक विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख अतिथि ग्रामोदय विवि के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना मानव के साथ-साथ किसी भी जीव के जीवन की कल्पना धरती पर नहीं की जा सकती है। इसिलए यह जरूरी है कि हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए समयबद्ध प्रयास करें। उन्होंने सेमीनार की तारीफ की।
इस मौके पर मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति जबलपुर एवं लोकपाल डॉ. एसपी गौतम ने पर्यावरण में हो रहे विकराल प्रदूषण के बारे में चर्चा की। कहा कि अब समाज की, वैज्ञानिकों की, शोधार्थियों की एवं छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेंद्र कोडरिया ने कहा की एपीस विश्वविद्यालय को शोध के साथ-साथ हर क्षेत्र में अब्बल बनाना है। यह राष्ट्रीय सेमिनार शोधार्थी छात्र-छात्राओं के लिए कारगर रहेगा। उन्होंने पर्यावरण प्रबंधन के लिए नवीन और आधुनिक तकनीक पर जोर दिया। इस अवसर संयोजक डॉ. अतुल तिवारी एवं सचिव डॉ. अंशू रानी पटेल ने अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ. शिवेश प्रताप सिंह भोपाल, विवि के कुलसाचिव प्रो. सुरेन्द्र सिंह परिहार, डॉ. समता मिश्रा एवं डॉ. नीती मिश्रा, सहित प्रोफसर, शोधार्थी और विवि के छात्र-छात्राएं मौजूर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्राओं ने मोह मन
व्याख्यान के बाद देरशाम हुए छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान नृत्य एवं संगीत के साथ नाटक की भी प्रस्तुति हुई। छात्र रामायण के पात्र बने और आजादी की झांकी प्रस्तुत की गई। वैज्ञानिकों के थीम पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने तारीफ की। इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति और कुलसचिव सहित डॉ. चन्द्रमणी तिवारी, डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. एसपी सिंह सहित कलाकार शामिल हुए।
No comments
Post a Comment