रीवा. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मनगवं क्षेत्र में मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। तिवारी होटल की जांच के दौरान अस्वच्छ परिस्थितियों में मिष्ठान का निर्माण एवं विक्रय करना पाया गया। मिल्क केक संदेहास्पद होने से मिल्क केक का नमूना जांच के लिया गया है। इसी प्रकार बिकानेर मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान दही संदेहास्पद होने से नमूने जांच के लिए लिया गया। रीवा स्थित गुप्ता मिठाई वाले शॉप का निरीक्षण करने पर एक्सपायरी डेट के नमकीन, सोन पापड़, ड्राइफ्रूट्स पैकेट पाए गए जिन्हें नष्ट कराया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment