National Seminar in APSU: विंध्य भूमि पर पर्यवारण में शोध की अपार संभानाएं

Sunday, 9 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण, जीव विज्ञान एवं बायोटेक विभाग द्वारा सेमिनार का गरिमामयी समापन हुआ। दूसरे दिन अध्यक्षता प्रभारी कुलगुरु प्रो. सुनील तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में धृति बनर्जी निदेशक जुलाजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया कोलकाता भारत सरकार रहीं और मुख्य वक्ता पूर्वमत्री पुष्पराज सिंह रहे।

मुख्य अतिथि धृति बनर्जी कोलाकता ने जोर देकर कहा की विंध्याचल भूमि पर शोध की अपार संभावनाएं हैं, इस ओर उच्च स्तर पर जितना संभव होगा सहयोग किया जाएगा। वहीं डॉ. बनर्जी ने महिला शासक्तिकरण पर जोर देते हुए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कई शोध पत्रों का वाचन किया गया एवं पुस्तकों का विमोचन किया गया। वहीं युवा शोधार्थियों को पुरस्कार दिया गया। महात्वपूर्ण बात यह रही कि जुलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया से विश्वविद्यालय का एमओयू हुआ। समापन अवसर पर संयोजक डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. अंशू रानी पटेल, डॉ. अरविन्द त्रिपाठी, डॉ. शेर सिंह, डॉ. खुशबू त्रिवेदी, डॉ भारत, डॉ. समता शुक्ला एवं डॉ, दीपाली शुक्ला, डॉ. आशीष पाण्डेय सहित प्राध्यापक, शोधार्थियों एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved