रीवा. टीआरस महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त आयोजन में भारत की फाइव ट्रिलियन एकोनॉमी, एक विजन, चैलेंज और रोडमैप विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष राजेन्द्र ताम्रकार रहे और अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने की।
इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. अभिषेक कुमार सिंह प्राध्यापक दिल्ली विश्वविद्यालय ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के संबंध में से अपन विचार रखे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा है, लेकिन समन्वित प्रयास से इस चैलेंज को हासिल किया जा सकता है। भारत की तेज बढ़ती हुई इकोनॉमी इसका प्रमाण है। वहीं डॉ. नीलकमल पुरोहित प्राध्यापक जयपुर एवं डॉ. नुपुर देशकर प्राध्यापक जबलपुर ने भी विषय पर प्रकाश डाला। वहीं प्राचार्य डॉ. अवस्थी ने भी मार्गदर्शन दिया। संचालन डॉ. कृपा शंकर तिवारी एवं अभार प्रदर्शन डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय शंकर मिश्रा, डॉ. महानंद द्विवेदी, डॉ. मनीष कुमार शुक्ला, डॉ. आईपी त्रिपाठी, डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ.एके गौतम डॉ. अब्दुल हकीम, डॉ. अतुल शुक्ला, डॉ. विवेक पटेल, डॉ.रजनी गौतम, डॉ. आरती मिश्रा सहित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment