रीवा में कक्षा 8वीं की एक 14 वर्षीय छात्रा की खेल-खेल में ही मौत हो गई। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम सपहा की बताई जा रही है। जहां खेलने के दौरान छात्रा फांसी के फंदे में फंस गई, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के दौरान मृतका की माँ सो रही थी। जबकि मृतका अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। घटना के संबंध में गुड्डू कोरी ने बताया कि छात्रा शिवानी घर में खेल रही थी, इसी दौरान वह अचानक फांसी के फंदे में लटक गई। माँ की जब नीद खुली और वह बच्ची को ढूढ़ते हुए अंदर पहुंची तो बच्ची फंदे में लटक रही थी। जिसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शव को पीएम के लिए SGMH रीवा लाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment