रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर कॉलोनी की तलैया रोड पर बीती रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग भी पत्थरबाजी की घटना में घायल हुए हैं। मारपीट की इस वारदात के दौरान दो युवक लहूलुहान हो गए। घटना के संबंध में घायल यश ठाकुर और अर्जुन सोंधिया निवासी बाणसागर कॉलोनी ने बताया कि आदित्य सोंधिया और ऋषि सोंधिया सहित दर्जनभर बाइक सवार युवक अचानक उसके घर के पास पहुंच गए और जमकर मारपीट की। घायलों ने बताया कि आरोपी रॉड, लाठी, डंडा और चाकू लेकर आए थे। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। घटना के दौरान दो युवकों को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई है। वहीं मारपीट की इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment