रीवा में घर से घूमने निकले पांच दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक राज खटिक, राजीव रजक, प्रिंस खटिक, कृष खटिक और लाली चिकवा सभी निवासी चिकान टोला और मालियान टोला, एक साथ कार में सवार होकर घूमने निकले थे, जैसे ही युवक कार से गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमलकी के पास पहुंचे तभी कार सहित नहर में जा गिरे। इस सड़क हादसे में तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। मृतकों में राज खटिक, राजीव रजक और प्रिंस खटिक शामिल हैं। जबकि कृष खटिक और लाली चिकवा घायल हैं।
बताया गया है कि जिस स्थान पर यह सड़क हादसा हुआ है वहां नहर पर पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और मार्ग डायवर्ट किया गया है। लेकिन अंधेरा होने के कारण और कार की गति तेज होने की वजह से शायद चालक को डायवर्जन मार्ग समझ नहीं आया और कार सीधे निर्माणाधीन पुलिया से टकराती हुई नहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी को कार से बाहर निकाला गया और मृतकों के शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा दिया गया। वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
No comments
Post a Comment