Rewa News: राशन कार्डधारियों ई-केवाईसी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा कराएं

Tuesday, 11 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पीएचई विभाग में सीएम हेल्पलाइन के मुख्य रूप से हैण्डपंप सुधार से जुड़ी शिकायतें बड़ी संख्या में दर्ज हो रही हैं।  कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं। साथ ही पेयजल से जुड़ी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित सभी राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी अपडेशन और सत्यापन का कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण होना चाहिए। साथ ही धान उपार्जन में शेष बचे किसानों का तीन दिवस में अनिवार्य रूप से भुगतान कराएं।  कहा कि  ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, नगरीय निकाय, ट्राईबल विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग में भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। संबंधित अधिकारी इनका तत्परता से निराकरण करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, सीइओ मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved