Sidhi Accident News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की गई जान

Monday, 10 March 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और तूफान वाहन के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि तूफान वाहन में करीब 22 लोग सवार थे। साहू परिवार के ये लोग मैहर माँ शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी के मुताबिक घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास हुई। उन्होंने बताया कि तूफान वाहन मैहर की ओर जा रहा था। जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। बताया गया है कि तूफान वाहन में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। नौ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है, जबकि अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved