Rewa News: एक साथ जलीं तीन चिताएं, होली के दिन सड़क हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

Saturday, 15 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोजरा में सड़क हादसे में अपनी जान गवाने वाले तीन लोग की एक साथ अर्थियां उठी तो पूरे गांव में मातम छा गया। माहौल इतना गमगीन था कि हर आंख नम थी और हर दिल बोझिल हुआ जा रहा था। बतादें कि बीते दिन कटरा से गढ़ की ओर जा रही एक अर्टिगा कार ग्राम अडाल के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में अक्षय लाल पटेल उम्र 45 वर्ष, बृजेंद्र पटेल 43 वर्ष और लवकुश पटेल 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और हर तरफ सन्नाटा पसर गया। घटना के बाद आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब एक ही घर से तीन अर्थियां उठी तो गांव का हर शख्स गमगीन हो गया। मृतकों के परिजनों की चीत्कार ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भीतर से झकझोर दिया। जब अक्षय लाल पटेल के पुत्र अभिषेक पटेल और बृजेंद्र के पुत्र अमित ने अपने-अपने पिता की अर्थियों को कंधा दिया तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आईं। गांव के श्मशान घाट पर जब तीन चिताएं एक साथ जलीं तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल दहल गया।

बता दें कि ग्राम अडाल में कटरा से गढ़ की ओर जा रही अटका कार होली के दिन हादसे का शिकार हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मवेशी को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बनी पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके परही मौत हो गई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved